Answer for जे.जे. वलाया कौन है

इनका जन्म ही जोधपुर शहर में हुआ था। ये मेहनती, रचनात्मक तथा फैशन प्रेरित डिज़ाइनर हैं। इन्होंने राजस्थानी कढ़ाई कला को वस्त्रों में स्थान दिया, जिससे वह भारत में तथा भारत से बाहर भी प्रसिद्ध हुई। इसके अतिरिक्त भारत की तथा सार्वलौकिक बाजारों में भी परानी से परानी हाथ की कढाई को. अन्य राज्यों की दबी हई कढाई को भी फैशन डिज़ाइन में कपड़ों पर अच्छा स्थान दिलाया। इन्होंने ही दबी हई कढाई कला जो अन्य राज्यों की भी थी उन सबको ड्रैस में स्थान देकर पूरे भू-मंडल पर प्रचारित, प्रसारित किया।

Back to top button