Answer for जोड़ एवं मांसपेशियों की क्या गतिविधि होती है

मानव शरीर एक पेचीदा मशीन के समान है। भिन्न-भिन्न अवस्थाओं में शरीर की बनावट, उसका विकास व उत्थान अलग-अलग तरीकों से होता है। जिस प्रकार एक पौधा कभी-कभी बड़ी तीव्रता से बढ़ता है और अचानक ही सूखना भी शुरू हो जाता है। यह सब खान-पान, वातावरण व्यवसाय आदि के कारण होता है। शरीर के जोड़, मांसपेशियों पर उपर्युक्त वातावरण, खान-पान आदि का प्रभाव पड़ता है जिसके द्वारा ये जोड़ तथा मांसपेशियाँ मज़बूत या कमजोर होती जाती हैं। इनकी गतिविधियों के अनुसार ही वस्त्र सिलने वाले को इनकी movements का ध्यान रखते हुए ही वस्त्र के लिए नाप लेना, ड्राफ्ट बनाना तथा सिलना होता है। अगर इन बातों का टेलर ध्यान नहीं रखेगा तो वस्त्र में अनेकों प्रकार की Alterations आएँगी। अतः वस्त्रों के प्रभावशाली जोड़ों के विषय में जानना आवश्यक है। ये निम्न है :
1. लचकदार जोड़ (Glinding Joints)
2. गोलाकार जोड़ (Ball Socket Joints)
3. कब्जेदार जोड़ (Hinges Type Joints)
4. चूलदार जोड़ (Pivet Type Joints)

Back to top button