Answer for टंगस्टन इनर्ट गैस वेल्डिंग Tungsten Inert Gas Welding क्या होती है

टंगस्टन इनर्ट गैस वेल्डिंग
Tungsten Inert Gas Welding इसे गैस टंगस्टन आर्क वेल्डिंग (Gas Tungsten Arc Welding, GTAW) के नाम से भी जाना जाता है। इसमें प्रयुक्त नॉन-कन्जूमेबिल इलेक्ट्रॉड (Non-Consumable Electrode), टंगस्टन धातु का होता है जो एक विशेष इलेक्ट्रॉड होल्डर में लगा होता है। इसी इलेक्ट्रॉड होल्डर से एक इनर्ट गैस प्रवाहित होती है जो इलेक्ट्रॉड तथा वैल्ड धातु को सुरक्षात्मक आवरण प्रदान करती है। इस विधि में फ्लक्स के स्थान पर इनर्ट गैस द्वारा शील्डिंग की जाती है। इनर्ट गैस के रूप में ऑर्गन (Argon) तथा हीलियम (Helium) गैसों का उपयोग किया जाता है।

Back to top button