Answer for टाइल्स क्या होती है
टाइलें ईंटों की तरह ही होती है परन्तु इनकी मोटाई ईंटों से कम होती है और इनको मजबूत बनाई गई मिट्टी द्वारा बनाया जाता है। क्योंकि यह ईंटों से पतली होती है इस लिये इनको बड़े ध्यानपूर्वक बनाया जाता है। तथा यह सुखाने और पकाने के समय टूट या मुड़ सकती हैं। इनको बनाने का कार्य ईंटो की तरह ही किया जाता है तथा इनको एक विशेष प्रकार के भट्टे में पकाया जाता है।