Answer for टिन कटर क्या है और इसके प्रकार?
टिन कटर का उपयोग मुख्यतः धातुओं टिन कर की पतली-पतली चादरों को काटने में किया जाता है। इसका साईज इसके लंबाई के अनुसार होता है, जैसे- 15 से.मी., 20 से.मी. और 25 से.मी.। इसके हत्थे वाला भाग लंबा होता है तथा कटर छोटे होते है। टिन कटर दो तरह के होते हैं। |
A सीधा टिन कटर (STRIAGHT SNIP)
B बैण्ड टिन कटर (BENT SNIP) ।