Answer for टी.वी. केबिल क्या होती है
किसी तार/केबिल की लम्बाई बढ़ाने अथवा किसी विद्युत लाइन में से शाखा परिपथ बनाने हेतु जोड़ लगाना आवश्यक हो जाता है। दो अथवा दो से अधिक तारों/केबिल्स में लगाया गया जोड़ या त्रक एवं वैद्युतिक रूप में अच्छा संयोजन प्रदान करने वाला होना चाहिए।