Answer for टेक्स्चर कैसे भरा जाता है
कोरल ड्रा के अंतर्गत जिस तरह से कलर और बिगनेट इत्यादि को ऑब्जेक्ट में भरा जाता है उसी तरह टेक्स्चर भी इसमें फिल किया जाता है। फैशन डिजाइनिंग या फैब्रिक डिजाइनिंग के लिये सबसे ज्यादा इसी का प्रयोग होता है।
⇨ टेक्स्चर फिल करने के लिए आपको टूल बॉक्स में फिल टूल के अंतर्गत दिए हुए टेक्स्चर फिल नामक आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
⇨ जब टेक्स्चर फिल नामक यह आइकॉन सक्रिय होगा तो स्क्रीन पर इसका विकल्प मीनू इस तरह से आ जाएगा-
⇨ इस विकल्प मीनू में सबसे पहले टेक्स्चर लाइब्रेरी नामक एक विकल्प होता है। जिसमें पूर्व सेट कई लाइब्रेरियां हैं । इन लाइब्रेरियों में से जिसे आप चुनना चाहें उस पर क्लिक कर दें वह स्लेक्ट हो जाएगी।
⇨ स्लेक्ट होते ही नीचे दिए हुए टेक्स्चर लिस्ट नामक विकल्प में उससे संबंधित तमाम टेक्स्चर आपको दिखाई देने लगेंगे। आप जिस टेक्स्चर पर क्लिक करेंगे वह टेक्स्चर प्रिव्यू विंडो में आपको दिखाई देगा।
⇨ इस टेक्स्चर में बदलाव करने के लिए आप दायीं ओर बने विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन विकल्पों के आगे बने ताले के निशान पर क्लिक करके यह विकल्प खुल जाएंगे और आप इनमें बदलाव कर सकेंगे।
⇨ मनचाहे बदलाव करने के पश्चात प्रिव्यू बटन पर क्लिक करके आप इसका प्रिव्यू देख सकते हैं। रिज़ोल्यूशन इत्यादि सेट करने के पश्चात ऑप्शन बटन पर क्लिक करें। टेक्स्चर का रिजोल्यूशन सेट करने का मीनू स्क्रीन पर आएगा।
⇨ यहां पर आप बिटमैप रिज़ोल्यूशन नामक विंडो में वह रिज़ोल्यूशन टाइप करें जो आप टेक्स्च र के लिए सेट करना चाहते हैं।
⇨ इसके पश्चात टाइल विर्थ विंडो में आप इसकी अधिकतम चौड़ाई टाइप करें। यह चौड़ाई पिक्सेल में होती है। जब यह काम हो जाए तो ओके बटन पर क्लिक करके आप वापस मुख्य मीनू में आ जाएं।
⇨ मुख्य मीनू में आपको टाइलिंग के लिए इसी के नाम से एक और बटन मिलेगी जिस पर क्लिक करते ही टाइल का साइज़ तय करने के विकल्प बॉक्स मिलेगा।
⇨ यहां से आप टाइल के लिए सबसे पहले एक्स (X) और वाई (Y) अक्ष को सेट करें। फिर उसका साइज़ तय करें।
⇨ यदि टाइल को ट्रांसफॉर्म करना है तो आप स्क्यू और रोटेट नामक विकल्पों का प्रयोग कर सकते हैं।
⇨ इन कार्यों को पूरा करने के पश्चातआप ओके बटन पर क्लिक कर दें।