Answer for टेक्स्ट टाइप कैसे किया जाता है
वर्ड 2010 में फाइल या डॉक्यूमेंट को खोलने के बाद आप टेक्स्ट को टाइप कर सकते हैं। इसके लिये आपको माउस से डॉक्यमेंट में स्थान पर क्लिक करना है जहां से आप टेक्स्ट को टाइप करने की शुरुआत करना चाहते हैं। जिस स्थान से टेक्स्ट को टाइप करते हैं उसे इंसर्शन प्वाइंट कहते हैं। निम्न चित्र में इस Insertion Point को देख सकते हैं
जब आप टेक्सट को टाइप करेंगे तो वह इस इंसर्शन प्वाइंट से शुरू होगा। एक पेज में यदि किसी अन्य स्थान से टेक्स्ट को टाइप करना शुरू करना है तो माउस से उस स्थान को क्लिक करें।
– माउस से क्लिक करने के अलावा की-बोर्ड की डाउन या अप एरो की से भी उस स्थान पर पहंचा जा सकता है जहां से टेक्स्ट को टाइप करना है। कंट्रोल की के साथ लेफ्ट और राइट एरो की को प्रयोग करने आप इस प्वाइंट की पोजीशन में बदलाव कर सकते हैं।