Answer for टेम्पलेट पर आधारित नया डॉक्यूमेंट कैसे खोला जाता है
माइक्रोसॉफ्ट में वर्ड 2010 के साथ टेम्पलेट के रूप में एक ऐसी विशेष सुविधा जोड़ी है जिसका प्रयोग करके आप तरह-तरह के डाक्यूमेंट को केवल कुछ क्लिक करके बना सकते हैं। इसे प्रयोग करने के लिये रिबन में दिये File नामक टैब को क्लिक करें। इससे स्क्रीन पर बैकस्टेज व्यू इस तरह से डिस्प्ले होगा
– इसमें दिये न्यू नामक विकल्प को क्लिक करते ही स्क्रीन पर वह सभी टेम्पलेट डिस्प्ले होंगे जो वर्ड में पहले से जुड़े होते हैं। इनके नाम Agenda, Award Certificate, Brochures और Budgets इत्यादि होते हैं। इनकी संख्या 35 से ज्यादा होती है।
यदि इनके अलावा और ज्यादा टेम्पलेट प्रयोग करने हैं तो आपको माइक्रोसॉफ्ट की अधिकारिक वेबसाइट से जुड़ना होगा। बैकस्टेज व्यू में दिखाई दे रहे जिस टेम्पलेट को प्रयोग करना है उसपर क्लिक करें, ऐसा करते ही प्रि-व्यू पैन में उस टेम्पेलट का प्रि-व्यू आयेगा। इसे देखकर आप यह समझ सकते हैं कि इस पर आधारित डॉक्यूमेंट किस तरह का होगा। = उदाहरण के लिये यदि आप Business नामक टेम्पेलट को स्लेक्ट करके नये डॉक्यूमेंट का निर्माण करते हैं तो स्क्रीन पर यह निम्न चित्र की तरह से डिस्प्ले होगा
इस टेम्पलेट में पहले से लिखा टेक्स्ट होता है, जिसे आप अपने टेक्स्ट से बदल सकते हैं। उदाहरण के लिये COMPANY NAME नामक टेक्स्ट के स्थान पर आप अपना टेक्स्ट अर्थात अपनी कम्पनी का नाम टाइप कर सकते हैं। ८० इसी तरह से शेष टेक्स्ट को भी अपने टेक्स्ट से टाइप करके बदल सकते हैं। यहां पर आप फोंट इत्यादि को भी अपनी आवश्यकता के अनुसार बदल सकते हैं।