Answer for टेराकॉटा क्या होता है

यह भी एक मिट्टी की बनी हुई वस्तु है। यह भी ईंटों तथा टाइलों के समान होता है परन्तु इसमें असमानता केवल यही है कि इसके लिये प्रयोग में लाई जाने वाली मिट्टी एक ही प्रकार की है तथा इसको ध्यानपूर्वक तथा नियमित अवस्थाओं में पकाया जाता है।
यह वह अर्थनवेयर है जिसको भवन में सजावटी भागों के लिये प्रयोग किया जाता है। इसमें 8 भाग सिटिड (Sifted) मिट्टी, 3 भाग टूटी हुई चीनी के बरतन, 2 भाग सफेद रेत तथा 1 भाग पिसा हुआ शीशा होता है। सुराखदार टेराकॉटा प्राप्त करने के लिये इसमें लकड़ी का आरी से निकला हुआ बुरादा या पिसा हुआ कार्क (Cork) भी मिलाया जाता है। टेराकॉटा को काटा जा सकता है तथा इसमें कील लगाये जा सकते हैं। इसको चुनिंदा मिट्टी द्वारा बनाया जाता है जिसको तोड़ कर, पीसकर तथा पग मिल (Pug Mill) में पूरी तरह मिला कर प्लास्टिक (Plastic) मास (Mass) में लाया जाता है केवल इस प्रकार तैयार की गई मिट्टी को ही सही रूप दिया जाता है तथा फिर इसको सुखा कर इसके ऊपर मिट्टी फेलस्पर (Feldspar) या फलिन्ट (चकमक पत्थर) (Flint) जिसको संलिप (Slip) कहा जाता है की पतली परत चढ़ाई जाती है। संलिप की परत वस्तु को पर्याप्त रूप देने के लिये चढ़ाई जाती है। टेराकॉटा की वस्तुओं को तब विशेष भट्टों में पकाया जाता है। इनको दो भागों में बनाया जाता है ।
1.स्ट्रकचरल टेराकॉटा
2.आरकीटेक्चरल टेराकॉटा।
स्ट्रक्चरल टेराकॉटा का प्रयोग पार्टिशन ब्लाकों, कोरनिसों, सजावटी ब्लाकों, ऐशलर ब्लाकों के लिये मोल्डिंग तथा आर्यों की ईंटों के लिये किया जाता है। टेराकॉटा ब्लाक; अग्नि, नमी तथा वायु के असर से बचने की अच्छी क्षमता रखते हैं तथा गर्मी और आवाज को रोकने में भली भांति सक्षम हैं। यह कम भार के तथा अधिक ताकत वाले होते हैं। – आरकीटेक्चरल टेराकॉटा का प्रयोग भिन्न प्रकार के आरकीटेक्चरल सजावटी कामों के लिये जैसे विन्डो ट्रिम, मेन्टल पीसिज़, पिल्लर, लाइनिंग तथा ड्राइन्ग रूम में सजावटी कामों के लिये किया जाता है।

Back to top button