Answer for ट्रिकिल चार्जिंग क्या होता है

जब काफी समय तक डिस्चार्ल्ड अवस्था में पड़े रहने के कारण कोई बैट्री आवेश ग्रहण करने में असमर्थ हो जाती है, तो उसे बहुत कम चार्जिंग करंट से आवेशित किया जाता है, यह विधि ट्रिकिल चार्जिंग कहलाती है। इसमें चार्जिंग करंट का मान बैट्री की सामान्य डिस्चार्जिंग करंट के मान का लगभग 2% रखा जाता है। इस विधि से बैट्री को चार्ज करने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है।

Back to top button