Answer for ट्रोपोड्योर केबिल क्या होती है
यह Pvc केबिल पर थर्मोप्लास्टिक मिश्रण की पर्त चढ़ाकर तैयार किया जाता है। यह भी दो, तीन तथा चार क्रोड़ में बनाया जाता है। इसका उपयोग निम्न वोल्टता (230 वोल्ट) भूमिगत केबिल के रूप में भी किया जा सकता है। सामान्यतः इसका उपयोग रेलवे संकेत वायरिंग तथा शक्ति यंत्रों एवं मशीनों की वायरिंग में किया जाता है।