Answer for डिवाइस सर्वर किसे कहते है

डिवाइस सर्वर को किसी विशिष्ट कार्य के लिए निर्धारित किया जाता है और यह केवल निर्धारित किए गए कार्य को ही सम्पन्न करता है।
 
मल्टीपोर्ट डिवाइस सर्वर:
लैन में इसे टर्मिनल सर्वर भी कहा जाता है। इसके द्वारा लोकल एरिया नेटवर्क से बाहर भी होस्ट कम्प्यूटर के द्वारा डेटा ट्रांसमिट किया जा सकता है। इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि प्रत्येक टर्मिनल का अपना सीधा कनेक्शन हो।
– मल्टीपोर्ट डिवाइस सर्वर को SNMP प्रोटोकॉल सपोर्ट करता . है जिससे नेटवर्क का प्रबंधन आसान हो जाता है। यदि आपने नेटवर्क में किसी उपकरण को मल्टीपोर्ट डिवाइस सर्वर के द्वारा जोड़ा है तो उसे समपूर्ण नेटवर्क में टर्मिनल और होस्ट के द्वारा शेयर किया जा सकता है।
– मल्टीपोर्ट डिवाइस सर्वर का प्रयोग सीरियल आउटपुट वाली नेटवर्क डिवाइसों को प्रयोग करने के लिए भी किया जाता है।
 
एक्सेस सर्वरः
जब ईथरनेट नेटवर्क में भौगोलिक क्षेत्र सीमित हो जाता है तो उन व्यक्तियों के लिए जो लगातार घूमते रहते हैं रिमोट LAN एक्सेस या रिमोट एक्सेस को प्रयोग करते हैं। एक्सेस सर्वर वास्तव में टेलीफोनिक सुविधाओं पर आधारित होते हैं। इसके तहत डॉयलअप रिमोट एक्सेस तकनीक का प्रयोग किया जाता है। Database Server
आप एक्सेस सर्वर के लिए ISDN को भी प्रयोग कर सकते हैं। यह एक विशेष प्रकार की टेलीफोन सेवा सुविधा होती है जो 3 चैनल उपलब्ध कराती है। इसमें दो चैनल 64Kbps के होते हैं। इनमें B नामक चैनल डेटा के लिए होता है और D नामक चैनल कनेक्शन की सेटिंग करता है। B चैनल अपने अंतर्गत दोगुनी बैंड विर्थ रखते हैं। .
रिमोट अर्थात दूरस्थ पीसी यूज़र के लिए यह तकनीक बहुत उपयोग हैं। इसके अंतर्गत R-J45 नामक टेलीफोन जैक का प्रयोग किया जाता है। यह सभी स्तरीय होटलों, रेलवे स्टेशनों में लगा होता है। आप अपने लैपटॉप के द्वारा कहीं से भी एक्सेस सर्वर का प्रयोग कर सकते हैं।
 
प्रिंट सर्वरः
प्रिंट सर्वर प्रिंटर को शेयर करने की अनुमति प्रदान करता है। इसके द्वारा नेटवर्क में जुड़ा कोई भी प्रयोगकर्ता प्रिंटर को इस्तेमाल कर सकता है। यह पैरलल और सीरियल दोनों तरह की इंटरफेसों को सपोर्ट करता है। प्रिंट सर्वर नेटवर्क में किसी भी प्रयोगकर्ता के द्वारा दिया गया प्रिंट जॉब स्वीकार करके उन्हें क्रम से प्रिंट करता है।

Back to top button