Answer for डीप होल ड्रिलिंग मशीन क्या है

डीप होल ड्रिलिंग मशीन
Deep Hole Drilling Machine ड्रिल के व्यास से तीन गुने से अधिक गहरे होल को डीप होल (Deep Hole) कहते हैं। डीप होल करने में दो मुख्य कठिनाइयाँ आती हैं।
1. छीलन (Chips) फ्लूट्स में होकर बाहर नहीं आ पाती।
2. कटिंग ऑयल कटिंग एज (Cutting Edge) तक नहीं पहुंच पाता।
इससे टूल की धार खराब (Blunt) हो जाती है। इन कठिनाइयों को दूर करने के लिए स्टेप ड्रिलिंग करते हैं। ड्रिल के व्यास के लगभग बराबर गहराई का होल करने के पश्चात् पुन: ड्रिलिंग प्रक्रिया करते हैं। इससे चिप्स फ्लूट्स (Flutes) में फैंस नहीं पाते तथा कटिंग ऑयल, ड्रिल की कटिंग एज तक पहुँचता है। इस प्रकार कटिंग एज खराब (Blunt) होने से बच जाती है।
डीप होल करने के लिए जॉब को घुमाया जाता है तथा ड्रिल को फीड देकर आगे बढ़ाया जाता है। ये मशीनें क्षैतिज (Horizontal) तथा ऊर्ध्वाधर (Vertical) दोनों प्रकार की होती हैं। इन मशीनों पर प्रयोग होने वाले ड्रिलों में ऑयल होल होते हैं, जिसके दाब द्वारा कटिंग ऑयल भेजा जाता है। ये ऑयल होल, कटिंग ऑयल को कटिंग एज तक पहुँचाते हैं, जिससे ड्रिल की कटिंग एज ओवर-हीट (Over-Heat) नहीं हो पाती है। ऑयल के प्रेशर के द्वारा चिप्स भी बाहर आ जाते हैं।

Back to top button