Answer for डॉक्यूमेंट का स्ट्रक्चर कैसे बदला जाता है
आप जिस डॉक्यूमेंट पर काम कर रहे हैं उसका ढांचा देखने के लिये नेवीगेशन पैन को प्रयोग किया जाता है। दिये हुए चित्र में इस नेवीगेशन पैन को दर्शाया गया है
नेवीगेशन पैन खुली हुई फाइलनेवीगेशन पैन में आपको तीन टैब मिलेंगे। जिन्हें क्रमश: 1, 2 और 3 नंबरों से दर्शाया गया है। आइये इन तीनों टैब के प्रयोग को समझें
Heading browser tab: इस टैब में वह सभी स्टाइल सूचीबद्ध होते हैं जिनका प्रयोग डॉक्यूमेंट में किया गया है। इन स्टाइलों के नाम Heading 1, Heading 2 या Heading 3 होते हैं। इस टैब में दिये इन विकल्पों को प्रयोग करके डॉक्यूमेंट में किसी भी सेक्शन पर तेजी से जा सकते हैं। Pages browsers tab: इस टैब में डाक्यीमेंट के सभी पेज सूचीबद्ध होते हैं। आप जिस पेज को सक्रिय करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें। इससे वह पेज सामने आ जायेगा। इसी टैब में आपको सभी पेज थम्बनेल इमेज के रूप में दिखाई देते हैं। जिस पेज पर जाना है उस पर क्लिक करें।
Search result tab: आप इस टैब में दिये सर्च विकल्प का प्रयोग डॉक्यूमेंट में लिखे टेक्स्ट में से मनचाहे टेक्स्ट को सर्च करे के लिये कर सकते हैं। यदि आपके द्वारा सर्च विंडों में लिखा टेक्स्ट मैच करेगा तो पेज में प्वाइंटर वहीं पहुंच जायेगा।