Answer for डॉक्यूमेंट कों कैसे बंद किया जा सकता है

वर्ड 2010 में खुले हुए किसी भी डॉक्यूमेंट को Close करने के लिये आपको एक बार फिर से रिबन बार में दिये File नामक टैब को क्लिक करना होगा। जब स्क्रीन पर इसका विकल्प बॉक्स आ जाये तो इसमें दिये विकल्प

– इस विकल्प बॉक्स में तीन बटन विकल्प होते हैं। इनके नामक क्रमश: Save, Don’t Save और Cancel हैं।

यदि आप यह चाहते हैं कि फाइल सेव होने के बाद बंद हो तो Save नामक बटन को क्लिक करें। .

यदि आप यह चाहते हैं कि फाइल में हुए परिवर्तन समाप्त हो जायें और फाइल बंद हो जाये तो बीच के विकल्प Don’t Save नामक बटन को क्लिक करें।

– यदि Close कमांड को कैंसिल करना हो तो Cancel नामक बटन को क्लिक करें।

– रिबन बार के Close कमांड का एक और विकल्प होता है इस विकल्प को आप निम्न चित्र में देख सकते हैंमैक्सिमाइज़ बटन

– यहां पर आप देख सकते हैं कि वर्ड की मुख्य विंडो के दायें कार्नर पर लाल रंग वाले भाग में X का निशान है। इस पर क्लिक करके भी आप फाइल को सेव करके या बिना सेव करके बंद कर सकते हैं।

– यदि की-बोर्ड से फाइल को बंद करने का कार्य करना है तो Alt की के साथ F4 नामक की को दबायें। इससे स्क्रीन पर प्रश्नवाचक विकल्पों के साथ ऑप्शन बॉक्स आयेगा। जिसके विकल्पों को उनके नाम के अनुसार प्रयोग करके फाइल या डॉक्यूमेंट को बंद कर सकते हैं।

Back to top button