Answer for ‘डॉटेड’ किसे कहते है

डॉट्स वाले कपड़े अर्थात जिन फैब्रिक्स पर बिन्दियों का प्रिन्ट होता है, वे फैब्रिक आजकल बहुत अधिक प्रचलित हैं। ये बिन्दियां सबसे छोटी से बड़ी तक हर साइज की होती हैं। प्रायः महिलाओं या बच्चों के कपड़े इस फैब्रिक से बनाए जाते हैं। रंगीन कपड़ों पर सफद जिन्दी वाले फैब्रिक अथवा रंगीन बिन्दी सफेद रंग के कपड़ों पर छपी होती हैं जो देखने में बहुत अच्छी लगती हैं। इन बिन्दियों को क्रम से पकड़ कर रनिंग करके स्मोकिंग भी की जाती है, अथवा इनके रंग से मेल खाते हुए रंग के प्लेन के साथ डिज़ाइन भी बनाए जाते हैं। यह Dotted प्रिंट टैरीकॉट, पॉपलीन, कॉटन वॉयल या Cotton Lawn पर होता है। यह प्रिंट या तो पतले फैब्रिक पर होता है या पॉपलीन, टैरीकॉट जैसे कपड़े पर होता है जो न तो अधिक भारी होता है, न ही मोटा। प्रायः कॉटन डॉट्स वाला प्रिंट गर्मियों में तथा टैरीलीन आदि को सर्दियों में पहना जाता है। आजकल डेनिम पर भी डॉट्स का फैशन आ गया है। इसके लड़कियों के लिए स्कर्ट्स या कैपरीस् भी बनती हैं। यह कपड़ा मोटा तथा वज़न में भारी होता है। यह प्रायः गहरे रंगों में होता है।

Back to top button