Answer for डॉमेस्टिक वायर्स क्या होती है ?

घरों में वायरिंग के लिये उपयोग किये जाने वाले तारों/केबलों को घरेलू केबल्स या डॉमेस्टिक तार/डॉमेस्टिक केबल कहा जाता है। ये तारें, हाईटेंशन तार/ओवर हेड तारों से पतली होती है तथा इन पर पी.वी.सी. का इन्सुलेशन भी चढ़ा होता है।
 
केबल की बनावट
किसी भी केबल में, मुख्य रूप से दो चीजें होती हैं
 
तार का पदार्थ
डॉमेस्टिक केबल सामान्यत: एल्युमिनियम व तांबे के बने हुये होते हैं। इन केबलों में या तो केवल एक ही तार होती है या इनमें कई तारों का गुच्छा एक कामन तार के रूप में रहता है।

Back to top button