Answer for ड्राइंग को रिकग्नाइज कैसे किया जाता है

कोरल ड्रा में आप यदि किसी डिजिटल ड्राइंग टेबलेट या माउस फ्रीहैंड मोड में कोई ड्राइंग बनाते हैं तो यह उसे पहले से तय ड्राइगों अपने आप मिलाकर रिकग्नाइज कर देगा। निम्न उदाहरण से आप इस प्रक्रिया को समझ सकते हैं कोरल ड्रा के इस संस्करण में स्मार्ट ड्राइंग नामक टूल होता है जिसका प्रयोग करके आप फैशन डिजाइनिंग के लिये मनचाही ड्राइंग को बना सकते हैं। चित्र में इस टूल को दर्शाया गया है- .
जब आप इस टूल के माउस से क्लिक करके स्लेक्ट करेंगे तो इसका प्रॉपर्टी बार स्क्रीन पर आ जायेगा। निम्न चित्र में आप इस प्रॉपर्टी बार को देख सकते हैं-इसमें दिय शेप रिकग्नीशन लेवल और स्मार्ट स्मूथिंग लेवल नामक दोनों ऑप्शनों को Higest सेट करें। इसके बाद शेप को बनायें। इस बनी हुई शेप को कोरल ड्रा अपने आप पहचान लेगा।

Back to top button