Answer for ड्रिलिंग मशीन क्या है
मशीनों के विभिन्न अवयवों को बोल्टों (Bolts) या रिवेटों (Rivets) द्वारा आपस में जोड़ा जाता है। बोल्ट या रिवेट को मशीन पार्ट में से होकर गुजारने के लिए व उसमें आवश्यक आकार (Size) के गोल छिद्र (Holes) करने के लिए एक विशेष औजार (Tool) का प्रयोग किया जाता है, जिसे ड्रिल (Drill) कहते हैं। ड्रिल द्वारा छिद्र करने की प्रक्रिया को ड्रिलिंग कहते हैं। इस प्रक्रिया में ड्रिल या जॉब को घुमाया जाता है तथा एक-दूसरे के विरुद्ध दबाव (Pressure) दिया जाता है। इससे ड्रिल, गोल छिद्र करता हुआ जॉब (Job) में प्रवेश कर जाता है। इस ड्रिलिंग प्रक्रिया को करने के लिए बनायी गई विशेष मशीन को ड्रिल मशीन (Drill Machine) कहते हैं।