Answer for ड्रिल एवं ड्रिल मशीन (Drill and Drill Machine) क्या होती है और ये किस काम आती है
धात्विक एवं लकड़ी आदि के ‘जाब्स’ में छिद्र करने के लिए ड्रिल मशीन प्रयोग की जाती है। इसमें कटिंग का कार्य ‘ड्रिल बिट’ या ‘डिल’ करती है। सामान्य कार्य के लिए 1/4 इंच (6 मिमी०)तक क्षमता वाली हस्त चालित (hand operated) ड्रिल अथवा विद्युत चालित (electric operated) ड्रिल मशीन उपयुक्त होती है। दोनों ही प्रकार की ड्रिल मशीनों को चलाने के लिए अभ्यास की आवश्यकता होती है।