Answer for ड्रिल मशीन वाइस होता क्या है
ड्रिल मशीन वाइस
Drill Machine Vice यह मशीन वाइस मुख्य रूप से ड्रिलिंग मशीन पर प्रयोग की जाती है, इसलिए इसे ड्रिल मशीन वाइस कहते हैं। इसमें चल जबड़े को आगे-पीछे चलाने के लिए एक हैण्डिल लगा होता है। इस हैण्डिल को उठाकर जबड़े को सरकाया जा सकता है। जॉब को जकड़ने के लिए हत्थे को नीचे लाकर एवं हत्थे को गोल घुमाकर जॉब को कस लिया जाता है। इससे समय की बचत होती है। साधारणत: इस वाइस को मशीन की टेबल पर नहीं बाँधा जाता। जॉब को वाइस में पकड़कर ड्रिल मशीन के नीचे अभीष्ट स्थान पर ले जाकर इसी हैण्डिल को कसकर पकड़ लिया जाता है। अच्छी पकड़ बनाने के लिए हैण्डिल पर नर्लिंग की गई होती है।