Answer for ड्रेपिंग किसे कहते है
ड्रेपिंग वह तकनीक है जिसके द्वारा एक डिज़ाइनर वस्त्र को बनाने (create) के लिए डमी (dummy) या स्केच (sketch) पर ड्रैस की फॉर्म (form) में unstitched cloth को लटका देते हैं यानि drape कर देते हैं। इसी पर डिज़ाइनर सैम्पल (sample) का पूरा का पूरा रूप बना देते हैं। इस कार्य में कपड़े को सिलाई नहीं की जाती है। सिलाई के स्थान पर जैसे-जैसे डिज़ाइन बनाना होता है वैसे कपड़े को डम्मी पर सैट करके ड्राइंग पिन या ऑलपिन लगाकर बैल्टों के द्वारा रोक कर अथवा चिपकाने वाले यानि sticking material के द्वारा ड्रैस को शेप देते हैं। Drapped garment प्रायः एक ही पीस के बनते हैं। सिर्फ uppet body तथा lower body garments को अलग-अलग मैटीरियल के द्वारा दिखा सकते हैं। लेकिन प्रशिक्षणार्थी जब कक्षा में draping को सीखती हैं तो प्रायः स्केच पर ही सीखती हैं। स्केच बनाकर उस पर अलग-अलग मैचिंग के कपड़ों के द्वारा चिपका कर, उसको सुन्दर बनाने के लिए ब्लैक स्कै च पैन या sparkling colours से outline बनाते हैं। अत: स्केच या डम्मी द्वारा विद्यार्थी draping सीखते हैं।
क्योंकि कक्षा में ट्रेनी स्केच पर ही ड्रेपिंग करना सीखते हैं और फिर आगे फैशन फील्ड में उसको अनेकों उपायों द्वारा प्रैक्टिस करते हैं। स्केच में अलग-अलग तरह के टुकड़ों को चिपकाकर तथा उसे सुन्दरता देने के लिए ब्लैक स्केच पैन या Sparkling Colours से Outlines बनाते हैं। तब उनकी Practice ड्रेपिंग के लिए सही प्रकारसे होती है। इसमें ग्रेन लाइन का बहुत महत्व होता है अतः अब Grain line पर प्रकाश डाला जाएगा –