Answer for ड्रेपिंग की क्या प्रक्रिया होती है

उचित नापों के द्वारा मलमल फैब्रिक पर निशान लगाया जाता है। मलमल फैब्रिक के पीस करके Original fabric पर रखा जाता है। उसमें जहाँ पर भी टक्स या गैदरस डालबी होती हैं वहाँ पर कपड़े पर वे सब Create की जात हैं। ड्रैस की शेप में वह फैब्रिक जब आ जाता है तो उस पर मार्कर के द्वारा चिन्ह लगा दिए जाते हैं। इसके बाद सभी निशानों को फाइनल करके देख लिया जाता है। फिर जितना Excess मैटीरियल होता है उसको काटकर अलग कर देते हैं। इसके बाद ड्रैस फार्म (Dress form) में ठीक से करके, फिट करने के बाद उसको पिन-अप करते हैं। और फिटिंग ठीक लगने के बद ही इसको वहाँस से हटाकर सभी सीम्स व निशान आदि सिलाई के लिए तैयार कर लेते हैं।

Back to top button