Answer for दाग से छुटकारा पाने के लिए हमे क्या करना चाहिए
(i) हमेशा ताजा दाग ही छुड़ाने का यत्न करें, पुराना दाग जटिल हो जाता है और मुश्किल से छूटता है।
(ii) किसी भी दाग लगे स्थान को पहले धूल रहित करें। फिर दाग को पहचानें और साफ करे।
(iii) पहले सदा ही हल्के व घरेलू उपाय अपनाएँ। छुड़ाने वाले रसायन अर्थात् प्रतिकर्मक का प्रयोग बाद में करें।
(iv) ऊनी व रेशमी कपड़ों पर कभी भी तेज प्रतिकर्मक का प्रयोग न करें। इनके रेशे कोमल होने से जल जाएँगे।
(v) कोई भी प्रतिकर्मक बिना पानी की सहायता से कपड़े पर न लगाएँ अन्यथा कपड़े के रेशे बहुत हल्के हो जाते हैं। आपको ज्ञान होना चाहिए कि सभी प्रतिकर्मक रासायनिक मिश्रणों से बनते हैं।
(vi) किसी भी कपड़े पर जब कोई रासायनिक द्रव्य का प्रयोग करें तो धब्बा छूटते ही ठंडे पानी से तुरन्त वह स्थान धं लें ताकि वहाँ से उसका प्रभाव हट जाए और रेशे पहले की भाति मजबूत रहें।
(vii) कपड़े में कभी भी प्रतिकर्मक को सूखने न दें क्योंकि प्रतिकर्मक के सूख जाने से कपड़े के रेशों को हानि पहुँचत
(viii) हमेशा धब्बा छुड़ाने के लिए हल्का प्रतिकर्मक पहले प्रयोः करें। यदि न छूटे तो पुनः तेज द्रव्य का प्रयोग करें।
(ix) शीघ्र ही अग्नि पकड़ने वाले पदार्थों जैसे पेट्रोल, मिट्टी क तेल आदि को अग्नि की पहुँच से दूर ही रखें।
(x) रासायनिक प्रतिकर्मकों में एक प्रकार की गैस होती है, अत उनको प्रयोग करते समय अपना चेहरा दूर ही रखें। तानि उस गैस से तबीयत खराब न होने पाए। चेहरे पर गैस- किसी प्रकार का reaction न होने पाए।
(xi) धब्बे छुड़ाने का कार्य बहुत धैर्यपूर्वक करें। विवेक सहनशीलता का प्रयोग करें ओर कभी भी जल्दी न करें
(xii) कपड़ों को रगड़ें नहीं, जो भी प्रतिकर्मक प्रयोग करना है उसकी जांच वस्त्र के टुकड़े पर या ऐसे स्थान पर करें ज पर कि खराब होने पर भी सामने के हिस्से में दिखाई न देI
(xiii) धब्बे छुड़ाने के उपरान्त ब्लीच का प्रयोग करें। इसका भी हल्का घोल बनाकर ही प्रयोग करना चाहिए।
(xiv) यदि सूती तथा लिनन कपड़ों पर से धब्बे छुड़ाने हों तो इन को फैला कर प्रतिकर्मक का प्रयोग करें और ऊपर से गर्म पानी धार बना कर डालें।
(xv) यदि धब्बों को स्पंज विधि से छुड़ाना हो तो धब्बे के ऊपर घोल को कपड़े या ब्रुश में लेकर गोलाकार दिशा में स्पंज करना चाहिए। यह कार्य बाह्य रेखा से आरंभ करके, भीतर की ओर लाकर समाप्त करना चाहिए। दोबारा फिर बाहर से शुरू करके मध्य तक लाना चाहिए।