Answer for नंगा तार (Bare Wire) क्या होता है
अचालक आवरण रहित चालक तार नंगा तार कहलाता है। यदि यह ताँबे से निर्मित है तो नंगा ताम् तार (b.c. wire) कहलाता है। और यदि यह एल्युमीनियम से निर्मित है तो नंगा एल्युमीनियम तार (b.a. wire) कहलाता है। नंग तार केवल सिरोपरि वायरिंग में प्रयोग किया जा सकता है।