Answer for नई ड्राइंग फाइल कैसे खोली जाती है
वैसे तो यह कार्य आप वेलकम विंडो में दिए हुए न्यू ग्राफिक पर क्लिक करके भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए कोरल ड्रा में फाइल मीनू में न्यू (Ctrl+N) कमांड होता है और स्टैंडर्ड टूल बार में भी इसका एक आइकन होता है। इस पर क्लिक करके आप नई ड्राइंग बनाने के लिये फाइल खोल सकते हैं।