Answer for नया डॉक्यूमेंट क्रियेट कैसे किया जाता है
वर्ड 2010 में नया डॉक्यूमेंट क्रियेट करने के लिये सबसे पहले फाइल नामक विकल्प को क्लिक करें। इस फाइल विकल्प के ऑप्शन मीनू में आपको New नामक विकल्प दिखाई देगा। निम्न चित्र में आप इसे देख सकते हैं
– यहां पर आप देख सकते हैं कि न्यू विकल्प को क्लिक करते ही स्क्रीन पर वर्ड में उपलब्ध सभी टेम्पेलट्स की सूची ऊपर दिये चित्र की तरह से डिस्प्ले होगी। यदि आप केवल खाली डॉक्यूमेंट खोलना चाहते हैं तो Blank Doucments नामक टेम्पलेट को क्लिक करें।
– इस टेम्पलेट को स्लेक्ट करने के बाद प्रि-व्यू साइड में डिस्प्ले हो रहे Create नामक बटन को क्लिक करें। इससे स्क्रीन पर एक खाली पेज खुलकर आ जायेगा। इस पेज पर आप माउस से क्लिक करके टेक्स्ट टाइप करना शुरू कर सकते हैं। निम्न चित्र में क्रियेट बटन के परिणाम को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं