Answer for नाइफ-एज फाइल क्या होती है
नाइफ-एज रेती
Knife-Edge File जैसा कि नाम से विदित है, इस रेती की अनुप्रस्थ काट चाकू की काट के समान होती है। इसकी एक एज नुकीली (Sharp) होती है। इसके काट का कोण 10° का होता है, । इसके दोनों फलकों पर डबल-काट दाँते होते हैं। इसका प्रयोग अति तंग स्थानों पर रेताई करने के लिए किया जाता है।