Answer for नॉन-फ्यूजन या दाब वैल्डिंग क्या होती है
नॉन-फ्यूजन या दाब वैल्डिंग
Non-Fusion Or Pressure Welding इस प्रक्रिया में दो विभिन्न धातुओं को प्लास्टिक अवस्था तक गर्म करके दोनों धातुओं की सतहों पर दबाव डालकर जोड़ बनाया जाता है। इस प्रक्रिया में धातुओं को गर्म करने के लिए विद्युत आर्क, ऑक्सी-हाइड्रोजन ज्वाला, ऑक्सी-एसीटिलीन तथा ब्लैकस्मिथ फायर का प्रयोग किया जाता है।