Answer for न्यूट्रॉन (Neutron) क्या होते है
यह एक विद्युत उदासीन कण है जो प्रोटॉन की भाँति ही नाभिक में स्थित रहता है और किसी प्रकार की गति नहीं करता। एक न्यूट्रॉन का भार एक प्रोटॉन के भार के लगभग बराबर होता है। विभिन्न तत्वों से प्राप्त न्यूट्रॉन सब प्रकार से एक समान होते हैं।