Answer for पंच टूल क्या होता है
स्क्राइबर से खींची गई अस्थायी चिन्हन लाइनें जॉब से मिट सकती हैं, इसलिए लाइनों पर 2.5 मिमी की दूरी पर पंच की सहायता से बिन्दु (Dot) लगा दिए जाते हैं। इस प्रकार पंच द्वारा लगाए गए बिन्दुओं से बनी लाइन को स्थायी चिन्हन कहते हैं। यह चिन्हन जॉब को बार-बार छूने या विभिन्न यान्त्रिक क्रियाओं से मिटती नहीं है। अस्थायी चिन्हन को स्थायी बनाने के लिए जिस औजार (Tool) का प्रयोग किया जाता है, उसे पंच (Punch) कहते हैं तथा इस प्रक्रिया को पंचिंग (Punching) कहते हैं। पंच साधारणतः हाई कार्बन स्टील (High Carbon Steel) के बनाए जाते हैं। इसके तीन भाग होते हैं- जहाँ हैमर से चोट मारते हैं, उसे हैड कहते हैं। यह सपाट (Flat) होता है। जिस भाग से बिन्दु (Centre) बनते हैं, उसे प्वॉइण्ट (Point) कहते हैं, यह भाग नुकीला तथा हार्ड व टैम्पर (Hard And Temper) किया गया होता है। बीच के भाग को बॉडी (Body) कहते हैं। यह भाग नलिंग किया हुआ बेलनाकार (Cylindrical) या षट्भुजाकार (Hexagonal) होता है।