Answer for परमिंग कैसे किया जाता है
परमिंग कैसे किया जाता है
क्लेरीफाइंग शैंपू से हेयर वाश करके हेयर को टावल ड्राई करना चाहिए ताकि हेयर क्लीन हो जायें।
– फिर इसको पिनअप करो।
– हेयर के छोटे-छोटे सैक्शन लेकर हेयर के सिरों पर टिशु पेपर रखकर उस के ऊपर रोल रखकर आउटर्न या इनटर्न में रोल करो। यदि बड़े Curles बनाने हों तो थिक रोल का उपयोग करो।
– जिस स्टाईल की परमिंग करानी हो उसी अनुसार रोल वाईंड करने चाहिएं।
– सारे पिनअप बारी-बारी उतार कर छोटे-छोटे सैक्शन लेकर रोल लगाने चाहिएं।
– सारे रोल लगाने के बाद एक-एक रोल हाथ में लेकर उनके ऊपर नोज़ल बोतल की मदद से परमिंग लोशन लगाना चाहिए।
– परमिंग कैप या शावर कैप लगा कर सारे रोल्स को बंद करना चाहिए जिससे हीट पैदा होगी। इससे हेयर में वेवज़ पैदा करने में मदद करेंगी।
– जिस कम्पनी के लोशन का उपयोग करना हो उस में दिये समय अनुसार रोल रखकर शापर कैप निकाल कर एक रोल की जांच करनी चाहिए। यदि सही ढंग से वेवज़ आ गई हो तो रोल्स खोल दें। यदि वेवज़ न आई हो तो रोल हुड ड्रायर में कुछ समय रखना चाहिए।
– रोल खोले बिना ही लोशन को वाटर से वाश करके हेयर को नैपकिन और टिशु पेपर से ड्राई करना चाहिए।
– हरेक रोल को हाथ में पकड़ कर. हेयर में न्यूट्रिलाइज़र लगाना चाहिए। यह 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें। यह हेयर में वेवज़ बनाने में मदद करता है।
– एक-एक रोल को अच्छे से सुयोजित ढंग से खोलना चाहिए। हेयर को वाटर से वाश करके नैपकिन से हल्के हाथों से साफ़ करना चाहिए। हेयर में कंघी नहीं करनी चाहिए।
– अंत में हेयर पर वेटलुक जैल और मूज लगानी चाहिए। परमिंग से दो दिन तक शैंपू नहीं करना चाहिए।
परमिंग करते समय हमे क्या – क्या सावधानिया रखनी है
1. बालों की strip (पट्टी) उतनी ही लेनी चाहिए, जितनी rollers के ऊपर आसानी से लपेटी जा सके। ज्यादा बाल नहीं लेने चाहिएं।
2. बालों की strip को पकड़ कर comb करें और फिर लपेटें ताकि बाल setting से आयें।
3. बाल सभी ओर से एकसार और setting से लेने चाहिए। .