Answer for परिधान का चयन और पहनना क्या होता है
वस्त्र ऐसे पहनो जो शरीर पर सुन्दर लगें। “God makes a man and apparel makes him Gentleman” अर्थात् “भगवान मनुष्य को बनाता है परंतु अच्दे वस्त्र उसे भद्र मनुष्य बनाते हैं” कहावत एकदम सही चरितार्थ होती है। प्रारम्भ में कपास का पौधा, फिर उससे रेशा निर्माण, फिर उसकी चरखे से, तकली से कताई की गई। तत्पश्चात उसके बुनने के साधन निकाले गए। कपड़ा बुनने पर उसको केवल लपेट कर ही काम चलाया जाने लगा। समय के साथ कपड़ों के स्टाइल में अनेकों परिवर्तन हुए। जिसे हर एक व्यक्ति अपने-अपने व्यक्तित्व के अनुसार, समय के अनुसार अपनाता है। जिन लोगों को किसी कारणवश अच्छे वस्त्र नहीं मिल पाते अर्थात् नहीं खरीद पाते हैं, उनके मन में, समाज में जाने पर हीन भावना आ जाती है। ऐसे व्यक्ति प्रायः अन्तर्मुखी हो जाते हैं। समय, आयु तथा अवसर के अनुकूल वस्त्र जब पहना या पहनने के लिए चुना जाता है तो पहनने वाले का व्यक्तित्व आकर्षक हो जाता है। फैशन के अनुरूप, व्यक्तित्व के अनुकूल, सुन्दर स्टाइल वाले तथा स्वच्छ सुन्दर वस्त्रों का चुनाव सभी अपनी-अपनी रुचि के अनुसार करते हैं। इस प्रकार पसन्द के वस्त्र पहनने वालों के शारीरिक तथा मानसिक विकास में सहायक होकर उन वस्त्रों को धारण करने वाले का जीवन सुन्दर तथा सुखमय होता है।
वैसे तो सभी को अपने कपड़े चुनना अच्छा लगता है किन्तु नवयुवक और नवयुवतियों को कपड़ों का चुनना, उन्हें सलीके से पहनना अपनी ‘वार्डरोब’ सजाना कुछ ज्यादा पसन्द होता है। समय-समय की खरीदारी व समय-समय पर अलग-अलग तरह के कपड़े पहनना नौजवानों को कुछ अधिक पसन्द होता है। इस उम्र के युवक युवितयां प्राय: Off season Discount Sale में भी अधिक से अधिक जाना पसन्द करते हैं, क्योंकि वहां पर Branded कपड़े कम दाम पर प्रायः अच्छे से अच्छे मिल जाते हैं। ये ब्रान्डेड (Branded) कपड़ों से ही फैशन मार्केट में आगे बढ़ता है तथा लोकप्रियता हासिल करता है। इनको इस बात से भी परहेज नहीं होता है कि गर्मियों में सर्दी के कपड़े तथा सर्दियों में गर्मी के कपड़े भी खरीद लेते हैं। क्योंकि मौसम जाने के समय और दूसरा मौसम शुरू होने के समय में ही ऐसी जबरदस्त ब्रिकी (Sale) लगा करती है। वैसे तो सभी ‘Sale’ के कपड़े खरीदने में हिचक नहीं रखते हैं बल्कि कम रेट में फुल टशन भी मारने का मौका यूथ को तभी मिल पाता है। इस प्रकार कम मूल्यों पर नवीनतम फैशन के अच्छे Branded कपड़े खरीदने का अवसर प्राप्त हो
जाता है।