Answer for पाइप वाइस होता क्या है

पाइप वाइस
इसका प्रयोग गोल पाइप व छड़ आदि को पकड़ने के लिए किया जाता है। इसके आधार में ‘V’ ग्रूव का स्थिर जबड़ा होता है। एक चल जबड़ा स्पिण्डल के द्वारा उध्वधर फ्रेम में चलता है। दोनों जबड़ों में 90° का ग्रूव होता है। ये दोनों जबड़े कास्ट स्टील के होते हैं, जिन्हें ऊष्मा उपचार के द्वारा हार्ड किया जाता है। जॉब को मजबूती से पकड़ने के लिए इनमें दाँते (Teeth) भी कटे होते हैं।इसकी बॉडी ढलवाँ लोहे, स्पिण्डल, माइल्ड स्टील तथा जबड़े टूल स्टील के बने होते हैं

Back to top button