Answer for पिन पंच क्या होता है

पिन पंच Pin Punch इस पंच का प्रयोग चिन्हन के लिए नहीं किया जाता, बल्कि जॉब में फंसी हुई डॉवेल पिन (Dowel Pin) या टेपर पिन (Taper Pin) को निकालने के लिए किया जाता है। इस पंच की नोक नहीं होती, बल्कि उसके स्थान पर एक बेलनाकार पिन होती है, जिसकी लम्बाई जॉब की आवश्यकता को पूरा करती है।

Back to top button