Answer for पिलर फाइल क्या होती है
पिलर रेती
Pillar File यह रेती आकार (Shape) में हस्त रेती के समान होती है, परन्तु इसकी चौड़ाई तथा मोटाई का अनुपात कम होता है। यह उससे कम चौड़ी तथा अधिक मोटी होती है। इसकी लम्बाई 15-25 सेमी तक पाई जाती है। इसका प्रयोग खाँचों में रेती करने के लिए किया जाता है; जैसे- की-वे (Key-Way) इत्यादि।