Answer for पैरलल सर्किट (PARALLEL CIRCUIT) किसे कहते है
जब दो या दो से अधिक बल्बों के एक सिरे को आपस में जोड़कर उसे सप्लाई के एक तार से जोड़ दिया जाये तथा बल्बों के दूसरे सिरे को आपस में जोड़कर उसे सप्लाई के दूसरे सिरे से जोड़ दिया जाये तो यह सर्किट पैरलल सर्किट कहलाता है। पैरलल सर्किट में प्रत्येक बिन्दु पर वोल्ट समान रहते हैं इसलिये यहां ध्यान रखना जरुरी है कि सभी बल्बों की वोल्टेज केपेसीटी सर्किट को दी गई सप्लाई के बराबर होनी चाहिये।
पैरलल सर्किट में लगे सभी विद्युत
उपकरणों की करन्ट केपेसीटी पैरलल सर्किट में लगे प्रत्येक बल्बों की करन्ट केपेसीटी अलग-अलग हो सकती है। साथ ही यह भी ध्यान रखना आवश्यक है कि सभी बल्बों द्वारा खर्च किये जाने वाले कुल करन्ट का योग, सप्लाई द्वारा दिए गए करन्ट से अधिक न होने पाये।’ यही कारण है कि जब किसी स्थान पर पैरलल सर्किट बल्बों से सजावट की जाती है तो दी जाने वाली सप्लाई एक ही स्थान से न लेकर भिन्न-भिन्न स्थानों या सीधे विद्युत खंभे से ही ली जाती है। पैरलल सर्किट में लगे बल्बों में से किसी एक बल्ब के फ्यूज हो जाने पर उसका प्रभाव अन्य बल्बों पर नहीं पड़ता अर्थात शेष सभी बल्ब प्रकाश देते रहते हैं। उदाहरण: घरों में की जाने वाली विद्युत वायरिंग पैरलल सर्किट ही होती है अर्थात् की गई वायरिंग पैरलल होती है।