Answer for पोर्टलैंड सीमेंट कैसे बनता है

पोर्टलैंड़ सीमेन्ट दो Methods द्वारा बनाया जाता है :
1. Dry Method 2. Wet Method
1. सूखी विधि (Dry Method)-यह धीमी और कीमती विधि है। इस विधि का प्रयोग तब किया जाता है जब कच्चा माल कठोर हो। पहले कच्चे माल को ट्यूब मिल (Tube Mill) में पीसा जाता है। और फिर इसे स्टोरेज बिन (Bin) में रखा जाता है। इसके पश्चात इसमें सभी घटकों को पर्याप्त मात्रा में मिलाकर इस रासायनिक घोल की जाँच की जाती है तथा सूखी अवस्था में ही इसका सुधार किया जाता है। इस सूखे कच्चे घोल को घूमने वाली भट्टी में पाउडर के रूप में डाला जाता है। बाकी क्रिया गीली विधि के अनुसार ही होती है।
2. गीली विधि (Wet Method)-इस विधि का प्रयोग आजकल आम किया जाता है तथा कच्चा माल नर्म अवस्था का होता है। इस विधि में वस्तुओं को इकट्ठा कर के उनको मिलाया, जलाया तथा पीसा जाता है।

Back to top button