Answer for प्रतिरोध के क्या नियम होते है
किसी चालक का रेसिस्टेंस निम्न तीन कारकों पर निर्भर करता है (i) चालक की लम्बाई R ∝ l
(ii) चालक का कटाक्ष क्षेत्र R ∝ 1/A
(ii) चालक के पदार्थ का स्पेसिफिक रेसिस्टेंस ρ (rho)
अतः R = ρ l/A
यहाँ, R = चालक का रेसिस्टेंस, ओह्म में
l = चालक की लम्बाई, इकाई में
A = चालक का कटाक्ष क्षेत्रफल, वर्ग इकाई में
ρ = (रोह) चालक का स्पेसिफिक रेसिस्टेंस, ओह्म/इकाई में।