Answer for प्रतिरोध (RESISTANCE) क्या होता है

1. प्रतिरोध (Resistance) — प्रत्येक पदार्थ का यह स्वाभाविक गुण है कि वह अपने में से करंट के प्रवाह के लिए बाधा प्रस्तुत करता है, यह बाधा उस पदार्थ का रेसिस्टेंस कहलाती है। सभी पदार्थों में कम या अधिक रेसिस्टेंस होता है। इसका प्रीतक R तथा मात्रक ओह्म है।

2. चालकता (Conductance) – किसी पदार्थ का वह गुण जो करंट के प्रवाह में सुगमता प्रस्तुत करता है उस पदार्थ की चालकता कहलाता है। इसका प्रतीक G तथा मात्रक म्हो (mho) अथवा साइमन (S) है। ओह्म का विलोग म्हो ( 5 ) होता है।

Back to top button