Answer for प्राइमरी सैल (Primary Cell) किसे कहते है ?

वह सैल जो कुछ घन्टों तक कार्य करने के बाद वैद्युतिक ऊर्जा पैदा करने के योग्य नहीं रहता, प्राइमरी सैल कहलाता है। इसे दुबारा कार्य करने के योग्य बनाने के लिए इसमें नया इलैक्ट्रोलाइट भरना पड़ता है। इसकी प्रमुख किस्में हैं-वोल्टेइक सैल, डेनियल सैल, लैक्लांशी सैल, शुष्क सैल।

Back to top button