Answer for प्रारंभिक वैद्युतिक पद क्या होते है
1. एम्पियर (Ampere)-यह करंट का मात्रक है। इसका प्रतीक A है। यदि किसी सर्किट में किसी बिन्दु से एक सेकण्ड समय में एक कूलाम चार्ज प्रवाहित हो जाए तो करंट का मान एक एम्पीयर होगा। 6.28 x 1018 इलैक्ट्रॉन्स का चार्ज एक कूलाम के बराबर होता है।
अतः l = Q/t
यहाँ, = l करंट, कूलाम/सेकण्ड या एम्पीयर में
q = चार्ज, कूलाम में
t = समय, सेकेण्ड में।
2. वोल्ट (Volt) – यह वि०वा०ब० तथा विभवान्तर का मात्रक है। इसका प्रतीक v है। किसी सर्किट में यदि दो बिन्दुओं के बीच एक कूलाम चार्ज स्थानान्तरित करने में किया गया कार्य एक जूल हो तो उन बिन्दुओं के बीच विभवान्तर का मान एक वोल्ट होगा।
अतः V = W/Q
यहाँ, V= p.d. या e.m.f., जूल/कूलाम या वोल्ट में
W = कार्य, जूल में
Q = चार्ज, कूलाम में।