Answer for फेज अन्तर (Phase Difference) क्या होता है
वे दो राशियाँ जो शून्य अथवा उच्चतम मान पर एक ही समय पर पहुँचें, इन-फेज (inphase) में होती हैं। यदि दो राशियों के शून्य या उच्चतम मानों के बीच कुछ समय का अन्तर हो तो उनमें फेज अन्तर होता है। यह अन्तर कोण के रूप में व्यक्त किया जाता है जबकि टाइम पीरियड (7) = 360° हो।