Answer for फेज टैस्टर का क्या उपयोग है ?
इसके द्वारा मुख्य शक्ति आपूर्ति लाइन में फेज तार की पहचान की जाती है। यदि किसी तार पर इसे स्पर्श करने पर यह प्रकाशित हो जाता है तो वह तार, फेज तार है। परीक्षण के समय मैकेनिक का नंगे पैर फर्श के सम्पर्क में होना आवश्यक है।