Answer for फेस टेस्ट्र किसे कहते है ?
बिजली के खंभे से घरों तक आने वाली विद्युत सप्लाई में सामान्यतः दो तारें होती है। इनमें से एक तार फेस की तथा दुसरी तार न्यूट्रल की होती है। विद्युत संबंधी किसी भी कार्य के लिये इन दोनों तारों की अलग-अलग पहचान करना केवल सुरक्षा के दृष्टिकोण से ही अति महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि उचित ढंग से वायरिंग करने के लिये भी फेस व न्यूट्रल तार की सही पहचान होना जरूरी होता है। फेस एवं न्युट्रल तार की अलग-अलग पहचान करने के लिये ‘फेस टेस्टर’ नामक उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है। इलेक्ट्रिक वायरमेन के लिये यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उपयोगी उपकरण है। फेस टेस्टर में एक नियॉन बल्ब (इसे सामान्यत: इण्डीकेटर भी कहा जाता है) एवं एक रजिस्टेंस होता है। फेस टेस्टर का सामने का सिरा पेचकसनुमा होता है। तथा टेस्टर का उपरी सिरा गोल टोपीनुमा होता है।