Answer for फैशन और स्टाइल किसे कहते है
फैशन क्या है?-वस्त्रों की दुनिया में जो डिज़ाइन, जो फैब्रिक बहुत प्रचलित हो और लम्बे समय तक चलता रहे वही फैशन है। अधिकतर संसार भर में फिल्मों से, टी.वी. कलाकारों से ही फैशन की परम्परा चलती है। सिने स्टार जो कपड़े पहने फिल्मों में दिखाए जाते हैं, वे ही अधिक प्रचलित हो जाते हैं। विज्ञापन करने के लिए मॉडल्स द्वारा पहनी जाने वाली पोशाकें भी शीघ्र ही जनसाधारण द्वारा अपना ली जाती हैं। फैशन डिज़ाइनर पोशाकों में जिस फैब्रिक का, जिस डिज़ाइन या स्टाइल का प्रयोग करते हैं उनको प्रायः जनता शीघ्र ही अपनाने का प्रयत्न करती है। फैशन डिजाइनर का काम है कि पुरुषों, महिलाओं व बच्चों के कपड़े उनके शरीराकृति के अनुसार बना कर, पहले से बने हुए डिज़ाइनों में कुछ कुछ परिवर्तन करके तथा तरह-तरह की ट्रिमिंग लगाकर परिधानों को तैयार करना और उनके द्वारा Models को सजाना उनको अच्छी प्रकार से आता है। इस काम में एक डिज़ाइनर sketching, shaping, pattern आदि सब का समावेश करता है तथा वस्त्र बनाने की सभी ठीक-ठीक क्रियाओं का पालन करते हुए फैब्रिक व ट्रिमिंग की क्वालिटी का भी ध्यान रखता है। इसमें किसी भी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं होती है। हर काम के लिए अलग-अलग विभाग होते हैं। हर विभाग के मुखिया (Head) के ऊपर उसके काम को सही रूप में करने का उत्तरदायित्व होता है। जैसे-डिज़ाइन विभाग (Design Department), सिलाई विभाग (Stitching Department), कपड़ों को चयन करने का विभाग (Fabric Selection Department) फिर सब तैयार माल के लिए विपणन और बिक्री विभाग (Marketing and Merchandising) जो सब की बिक्री आदि को देखता है। इसके सबके विषय में आप आप फैशन सम्बन्धी अध्याय में विस्तार से पढ़ चुके हैं। इस प्रकार फैशन बनना और फिर वह स्टाइल बनाना भी आसान हो जाता है।