Answer for फैशन डिजाइनिंग में कम्प्यूटर का प्रयोग क्यों किया जाता है

वर्तमान समय में कम्प्यूटर का प्रयोग जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में किया जा रहा है। फैशन का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। कम्प्यूटर के हार्डवेयर में हुई तकनीकी प्रगति की वजह से आज अत्यन्त शक्तिशाली सॉफ्टवेयरों को इस क्षेत्र में आसानी से प्रयोग किया जा सकता है। इनकी वजह से आज जहां कपड़े का निर्माण करने वाली मशीनों को कम्प्यूटर से कंट्रोल किया जाता है वहीं कपड़े को रंगने वाली और उस पर कढ़ाई या सिलाई करने वाली मशीनें भी कम्प्यूटर से कंट्रोल होने लगी हैं।कपड़े पर किसी कम्पनी का लोगो या किसी खिलाड़ी का नाम या कोई विशेष डिजाइन इत्यादि को कपड़े का काढ़ने के लिये ऐसी मशीनों का प्रयोग आज आम बात है जो पूरी तरह से कम्प्यूटर का द्वारा ही संचालित होती हैं।
इस समय डिजिटल प्रिंटिंग का फैशन में चलन आम हो गया है ऐसे में कुछ खास तरह के प्रिंटरों का चलन भी बढ़ गया है जो सीधेसीधे कपड़े पर प्रिंटिंग करने के काम आते हैं। यदि हम सारांश में बात करें तो यह कह सकते हैं कि कम्प्यूटर ने फैशन के जगत में एक क्रांति सी मचा दी है और रचनात्मकता को नये-नये आयाम प्रदान कर रहा है। कम्प्यूटर के प्रयोग को फैशन के क्षेत्र में बिंदुवार ढंग से समझें तो हमारे सामने निम्न तथ्य निकलकर सामने आते हैं ✷ आज ऐसे कम्प्यूटर हार्डवेयर को फैशन डिजाइनिंग में प्रयोग किया जाता है जो कपड़े को बुनने वाली मशीनों को स्वचालित ढंग से संचालित करता है और नियंत्रित भी करता है।
✷आज ऐसे विशेष कम्प्यूटर हार्डवेयर को भी फैशन डिजाइनिंग में प्रयोग किया जाता है जो कपड़े पर कढ़ाई करने वाली मशीनों को स्वचालित ढंग से संचालित करता है और नियंत्रित भी करता है।
✷ आज ऐसे विशेष कम्प्यूटर प्रिंटरों को भी फैशन डिजाइनिंग में । प्रयोग किया जाता है जो किसी भी तरह के कपड़े पर किसी भी तरह की प्रिंटिंग करने में सक्षम होते हैं। इन प्रिंटरों से कपड़े पर डिजिटल प्रिंटिंग की जाती है।
✷ इस तरह के प्रिंटर विशेष आकार में आते हैं और इनसे एक निश्चित चौड़ाई में और कितनी भी लंबाई के कपड़े पर प्रिंटिंग की जा सकती है। निम्न चित्र में आप एक ऐसे प्रिंटर को कार्य करने की अवस्था में देख सकते हैं।
✷ आज ऐसे विशेष सॉफ्टवेयरों को फैशन डिजाइनिंग में प्रयोग किया जाता है जो कपड़े पर प्रिंटर करने के लिये किसी भी तरह की ड्राइंग का (स्कैचिंग) निर्माण कर सकते हैं और उन्हें विशेष प्रिंटरों के द्वारा कपड़े पर प्रिंट भी कर सकते हैं। ऐसे सॉफ्टवेयरों में कैड, एडॉब इलस्ट्रेटर और कोरल ड्रॉ प्रमुख हैं। इनमें से कोरल ड्रॉ का चलन आम हो गया है। आइये इस अध्याय में कोरल ड्रा के प्रयोग को फैशन डिजाइनिंग के संदर्भ में समझें।

Back to top button