Answer for फैशन बिरादरी का अधयन कैसे किया जाता है

फैशन क्या है? प्रश्न यह उठता है कि फैशन वास्तव में कहते किसे हैं? जो देखने में अच्छा लगे, पहनने में आरामदायक हो तथा शरीर में कोई किसी प्रकार की परेशानी न हो। उसको देखने वाले भी प्रशंसा करें कि ड्रैस बहुत सुन्दर है तथा पहनने वाले पर अँच रही है। प्रायः यूरोपीय देशों का नाम फैशन में अग्रणी है। यूरोपीय देशों में भी फ्रांस के शहर पेरिस का नाम सबसे आगे है। कहते हैं कि पैरिस में जो फैशन मन को अँच जाता है वह बहुत प्रसिद्ध हो जाता है। ऐसा माना जाता है कि 14वीं शताब्दी में फैशन व इन्टीरियर डेकोरेशन का दौर यूरोप में शुरू हुआ था। और यह दौर शुरू में गुड़ियों पर किया गया था। बाज़ार में अनेक प्रकार की ड्रैसिस पहनाकर गुड़ियों की बिक्री हुआ करती थी। कुछ समय के अन्तराल में 1586 में जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में पहली फैशन पत्रिका की शुरूआत हुई थी। इसमें प्राय: गुड़ियों पर किया जाने वाला फैशन पत्रिका में प्रकाशित किया गया। जिसे देखने से घर-घर में गुड़ियों का प्रचार तथा उनके फैशन से सम्बन्धित सारी की सारी जानकारी पत्रिका के द्वारा सबके घर पहुँचने लगी। इसको देखकर ही गुड़ियों के आभूषण, उनके हाव भाव तथा उनकी अन्य Accessories का भी महिलाओं द्वारा चुनाव किया जाने लगा। 19वीं शताब्दी में फ्रांस के पैरिस नगर का फैशन बहुचर्चित हो गया था। महिलाओं की वही पोशाकें उनके साथ के सहायक सामान जैसे बूट, बेलीज़ तथा आभूषणों की पसन्दगी बहुत बढ़ गई थी। धीरे-धीरे 1970 से 1980 तक Ready to Wear का बहुत फैशन बढ़ गया था। Brands बहुत मार्केट में आ गए थे। देशी-विदेशी डिज़ाइनर बहुत प्रकार की पोशाकों का निर्माण कर रहे थे। यह Trend मार्केट में Mass Production के कारण आया था। ये trend या चलन अच्छे कपड़े के कारण, Accessories, Gifts तथा Gear के कारण आया था। अनेकों प्रकार के T Shirts, Sweat Shirts, Hoodles, Sewing Leather items, Casual Wears, Polos, Performance, Shorts, Pants, Jackets, आदि की भी भरमार हो गई थी. साथ ही इन . सबकी Accessories, Gifts आदि भी लोगों की पसन्द में आ गई थी। अब आप आज के समय के प्रसिद्ध भारतीय डिज़ाइनरों के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे।

Back to top button