Answer for फैस री-बैक क्या है?

हाऊस वायरिंग में जब कभी न्यूट्रल का वायर टूट जाता है, तो घर के कोई भी विद्युत उपकरण कार्य नहीं करते। इस समय ट्र-पिन सॉकिट के दोनों सिरों को फेस टेस्टर से चेक करने पर, दोनों ही सिरों पर टेस्टर, फेस बताता है। ऐसा तब ही होगा, जब घर में लगे किसी बल्ब या विद्युतीय उपकरण का स्विच ऑन होगा। इस बल्ब या उपकरण के माध्यम से ही ट्र-पिन सॉकट के दसरे सिरे पर फेस आता है। इसी क्रिया को फेस-री-बेक कहते हैं। फेस-री-बेक होने पर न्यूट्रल के तार के टूटे होने की जांच कर उसे पुन: जोड़े।
 
पदार्थों के प्रकार
कौन-कौन से पदार्थ विद्युत धारा को अपने में से होकर बहने देते हैं तथा कौन-कौन से पदार्थ विद्युत धारा को अपने में से होकर नह। बहने देते यह जानने के लिये सभी पदार्थों को तीन श्रेणियों में विभक्त किया गया है
1 सुचालक पदार्थ
2 कुचालक पदार्थ
3 अर्द्ध चालक पदार्थ

Back to top button